फिरोजपुर में रास्तों के हालात बहुत ही बेकार

बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र गांव वैरा फिरोजपुर में रास्तों के हालात बहुत ही बेकार है, जिससे गांव वासी बहुत परेशान है और रास्ते पर बच्चे ठोकर खाकर गिर जाते हैं। जिससे बूढ़े बच्चों को चोट लग जाती है ग्राम प्रधान से 2 महीने से रेगुलर कहा जा रहा है । ग्राम प्रधान कहता है कि आपने मुझे वोट थोड़ी दी है यह रास्ता 500 मी का है बाबूराम त्यागी के यहां से ईश्वर मास्टर जी के यहां तक रास्ता खराब होने के कारण नाली भी टूटी हुई है जिससे नाली में गंदगी रहती है और पानी भरा रहता है। जिसके कारण आसपास के लोग बीमार पड़ रहे हैं ग्राम प्रधान पिंकी का उसे तरफ कोई ध्यान नहीं है जैसा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व स्याना मंडल मीडिया प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया है।
रिपोर्टर : तारिक खान
No Previous Comments found.