सरकारी अस्पताल तक रास्ता खराब

स्याना - कोतवाली क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में मनोज कुमार के यहां से सरकारी अस्पताल तक रास्ता बहुत ही खराब है झज्जर है टूटा हुआ है पानी भरा हुआ है रास्ते में डॉक्टर और मरीज गिर जाते सरकारी अस्पताल का यह में रास्ता है इसके बीच में एक तालाब आता है जिसकी काफी दिन से सफाई नहीं हुई है यह तालाब बसपाट में है और यहां के लोग बीमारी से जूझ रहे हैं इसका ग्राम प्रधान पिंकी का कोई ध्यान नहीं है 10 बार कहने के बाद भी प्रधान कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं ऐसा डॉक्टर योगेश त्यागी ने बताया है.
संवाददाता - तारिक खान
No Previous Comments found.