गांव चिट्टा में मामूली बात को लेकर महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट

बुलंदशहर - सलेमपुर थाना के गांव चित्त में मामूली बात को लेकर दबंग व्यक्ति ने महिला व उसके पुत्र सोहेल को खेत में गिरा गिरा कर पीटा प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति शातिर किस्म का व्यक्ति है उसने पीड़िता के चारे के रुपयों को लेकर मारपीट वह गाली गलौज की तथा पीड़िता में उसके पुत्र को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देते हुए थाने में शिकायती पत्र भी दिया है अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस प्रशासन पीड़िता को कैसे न्याय दिला पाता है
संवाददाता - तारिक खान
No Previous Comments found.