भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत

बुलंदशहर : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत बुलंदशहर स्थित राजे बाबू पार्क मैं आहत की गई जिसकी अध्यक्षता मूलचंद बाबा ने की और विशिष्ट अतिथि  रमेश चंद्र चौहान रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी ने जिलाधिकारी बुलंदशहर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए निम्न मांगों पर वार्ता की 
१ आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल को भारी नुकसान एवं सड़क दुर्घटना में आवारा पशुओं के द्वारा मानव छति पहुंचाई जा रही है। 
२ विद्युत विभाग ने किसानों की विद्युत को कम कर दिया है पहले 10 घंटे सप्लाई दी जा रही थी अब उसे 7 घंटे कर दिया गया और उसे सात घंटे को भी सुबह और शाम दो भागों में बांट दिया गया है जिसका कोई उपयोग किसान को लाभकारी नहीं होगा। 
३ स्याना तहसील में अवैध खनन पूरी रात किया जा रहा है खनन माफिया सक्रिय हैं जबकि कोई किसान एक बुग्गी मिट्टी की लाता है तो उस पर कडी कार्रवाई की जाती है भाकियू अराजनैतिक माफियाओं को स्वयं पकड़वाएगी । 
४ स्कूल माफियाओं ने पूरी तरह से किसान मजदूर को बर्बाद कर दिया इस तरह तो गरीब लोगों के बच्चे कैसे पढ़ेंगे बच्चों को महंगा कोर्स एक ही प्रतिष्ठान से दिया जा रहा है जिसका कोई पक्का बिल नहीं दिया जा रहा खुर्जा का एनआर स्कूल अपनी मनमानी कर रहा है इसके खिलाफ जल्द आंदोलन किया जाएगा।  
५ विद्युत विभाग में किसानों का कनेक्शन बिना दलालों के नहीं किया जा रहा दलाल लॉबी और विभाग मिलकर किसानों को लूट रहे तत्काल प्रतिबंध लगे अन्यथा भाकियू आंदोलन को विवश होगी । 
६ तहसील प्रशासन के द्वारा किसानों का खतौनी में हिस्सा रकवा में फेरबदल किया गया है और उसे ठीक करने के ऐवज में अवैध वसूली की जा रही है तत्काल प्रभाव से निर्देशित कर  सरेआम हो रही लूट को रोका जाए।  
पंचायत में मुख्य रूप से उपस्थित:-युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य, जिला अध्यक्ष लोकेश ठाकुर, जिला प्रभारी धर्मवीर उर्फ गुड्डू प्रधान, एनसीआर सचिव बिल्लू चौधरी, स्याना तहसील अध्यक्ष यशपाल चौधरी, अंकुर त्यागी ,जगबीर सिंह, विजय सिंह सैनी ,मोहित वर्मा ,पदम सिंह सैनी ,बिंदु खाद ,अमित त्यागी, कांति प्रसाद त्यागी ,मोहम्मद फारुख खान, हाजी वहाब, रिजवान चौधरी ,जितेंद्र शर्मा ,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर : तारिक खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.