किसानो का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अगर जल्द ही किसानो की मांग पूरी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन : रिज़वान चौधरी

बुलंदशहर : खुर्जा तहसील के गाँव भादवा मे जो जंक्शन फीडर के अधीन आता है भारतीय किसान यूनियन चढूनी का धरना गांव भादवा में बिजली विभाग के विरुद्ध चल रहा है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष रिज़वान चौधरी छात्र सभा आज अपनी साथियों के साथ गाँव भादवा पहुंचें और मौका मुआईना किया और देखा की विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी,रिज़वान चौधरी ने बताया गाँव भादवा में एक किसान के घर मे विधुत विभाग के कर्मचारी जबरिया बिजली की 11 हजार की लाइन और पोल लगाना चाहते है जबकि गाँव भादवा मे दिनांक 10/4/25 को तेज आंधी तूफान आने के कारण एक बिजली का पोल टूट गया था और लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी  लेकिन बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया जब कोई समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले दिनांक 14/4/25 को ही ग्राम भादवा मे किसान के आवास पर ही जिलाध्यक्ष कार्यकारी राजेंद्र सिंह और ब्लॉक उपाध्यक्ष गिर्राज सिंह फ़ौजी की अध्यक्षता मे धरना लगा दिया गया था दिनांक 14/4/25  से धरना बादस्तूर जारी है और आज 7 दिन हो गए है  उल्लेखनीय है की पूर्व मे भी इसी ग्यारह हजार की लाइन का तार टूटने से दो जवान बच्चों की मौत हो गई थी और  एक भैंस भी बिजली का करंट लगने से मर गई थी इतना सब घटित होने के बावजूद बिजली विभाग उक्त पोल को  कार्यकर्ता के  घर के बीचो बीच में लगाना चाहता है  हमारा कार्यकर्ता उक्त पोल को अपने घर के बराबर से अपने खेत से लगाने के लिए भूमि उपलब्ध भी करने को तैयार है परंतु एस डी ओ राजेश कुमार जबरन पोल को किसान के बीच घर में लगाने पर अड़ा हुआ है बिजली विभाग के पास पूर्व में लगाए गए पोल की कोई किसान द्वारा दी गई  NOC भी नहीं है। रिज़वान चौधरी ने कहा किसानो का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले एक्शन ऑफिस बिजलीघर नंबर चार पर होगा बड़ा आंदोलन अगर फिर भी समाधान नहीं होता है तो जी टी रोड भी जाम करने का काम किया जायेगा  जिसकी जिम्मेदारी चीफ इंजीनियर बुलंदशहर व शासन प्रशासन की होगी साथ मे मौजूद रहे ब्लॉक उपाध्यक्ष गिर्राज सिंह, जिलाध्यक्ष कार्यकारी राजेंद्र सिंह फ़ौजी, ग्राम अध्यक्ष चौधरी निहाल सिंह, नगर अध्यक्ष अशोक कुमार अत्रि, ब्लॉक अध्यक्ष खुर्जा असगर पठान, नगर सचिब सलीम अहमद सिद्दीकी,अब्दुल बारी,कालीचरण, हरपाल विनेश कुमार, नरेन्द्र कुमार बलवीर सिंह नवाब सिंह और मातृशक्ति आदि।

रिपोर्टर : तारीख खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.