जिला बुलंदशहर के गांव नबीनगर में ग्राम समाज की जमीन का मामला
बुलंदशहर : जिला बुलंदशहर के अनुपशहर तहसील का 1500 बीघा ग्राम सभा की जमीन का मामला प्रकाश में आया है जी हां आपको बता दें ग्राम वासियों का आरोप है की वास्तविक आवंटन के स्थान पर फर्जी प्रस्ताव बनाकर ग्राम के धनी स्वर्णिम,भू स्वामियों को दिनांक 8/7/1979 को दे दी गई थी ग्राम वासियों के प्रार्थना पत्र पर वाद संख्या 24/94 सरकार बनाम जगबीर आदि धारा 198 जमींदारी में फर्जी आबंटन के प्रस्ताव को दिनांक 31/3/ 1994 को बुलंदशहर जिलाधिकारी ने खारिज कर दिया तत्पश्चात इसके गांव के गरीब हरिजन व पत्र लोग बिना जमीन के परेशान हैं और अपात्र लोग गांव की ग्राम समाज की जमीन से नाजायज लाभ कमा रहे उक्त प्रकरण मे प्रार्थी गण ने सूबे के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाने के लिए कमर कसी है इसमें वाइट के अंश कुछ इस प्रकार हैं.
रिपोर्टर : तारिक खान
No Previous Comments found.