जिला जेल में लगाया वाटर कुलर

बुलंदशेहर : कृष्णा फाउंडेशन के संरक्षक राजा सैफी ने कहा जल है तो कल है। जनपद की जिला जेल मे कृष्णा फाउंडेशन के संरक्षक राजा सैफी ने 400 लीटर का वाटर कुलर लगवाया। भीषण गर्मी को देखते हुए राजा सैफी ने कहा कि जेल के अंदर सभी को ठंडा पानी मिलेगा ,इसी उद्देश्य से जेल के अंदर वाटर कुलर लगवाया है। जेलर अशोक कुमार जी ने राजा सैफी जी का धन्यवाद दिया कि आप जैसे समाज सेवी लोगों से गरीब असहाय लोगों को बहुत मदद मिल रही है। पुनर्वास विशेषज्ञ रॉबिन नागर ने कहा कि जल ही जीवन है हमें जल संरक्षण करना बहुत जरूरी है।इस अवसर पर कृष्णा फाउंडेशन से संरक्षक राजा सैफी ,सचिव पुष्पेंद्र नागर, पुनर्वास विशेषज्ञ रॉबिन नागर, जुबेर खान शकीर पहलवान साजिद भाटी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : तारिक खान
No Previous Comments found.