महिला ने अविवाहित बता शादी कर उदयपुर निवासी युवक से उतारे लाखों रुपये हुई गिरफ्तार

बुलंदशहर : बुलंदशहर के राधा नगर निवासी( प्रधानमंत्री आवास योजना मीरपुर )शिवानी शर्मा D/o सुरेश शर्मा ने राजस्थान के उदयपुर निवासी भरत मोड़ से अविवाहित बता कर शादी करने के एवज में लाखों रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है सूत्रों की माने तो उक्त महिला ने पहले भी तीन जगह शादी कर रखी है जिसका मामला कोर्ट के अंदर विचाराधीन भी है फिर भी उक्त महिला व उसकी मां गुंजन शर्मा ने धोखे से शादी कर दी और उसके बाद फिर वही खेल शुरू कर दिया जैसा की अन्य जगह वह लोग करते थे शादीशुदा होकर भी अन्य व्यक्ति मनोज जाटव नामक व्यक्ति से वह लगातार बातें करती रहती थी जिसका पति ने विरोध किया और कई दफा समझाने का उसे प्रयास किया परंतु वह नहीं मानी तथा उदयपुर से जबरदस्ती अपने मायके लौट आई और अपने सभी संबंध भरत से विच्छेद कर लिए l अपने आप को ठगा सा महसूस होने पर उक्त व्यक्ति ने पुलिस से गुहार लगाई पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है तथा उक्त महिला व उसकी मां व पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

रिपोर्टर : तारीख खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.