बुलंदशहर के कस्बा डिबाई के गांव कसेर में महिला की मौत बनी रहस्य

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश बुलन्दशहर के कस्बा डिबाई के गांव कसेर में महिला की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पाई पुलिस। जी हां आपको बता दें जहां परिवार के लोगों का दावा है कि मृतका आशियां अपनी ससुराल गोविंदपुरम से। 21/7/25 को  दवाई लेने के लिए सुबह 8:00 बजे निकली थी परंतु कुछ घंटे बीत जाने के बाद जब आशिया घर नहीं लौटी तो परिवार जनों ने मृतका को काफी तलाश किया l लेकिन तलाशने के बावजूद जब आशिया का कहीं पता नहीं चला तो मृतका के परिवार वालों ने थाना डिवाइ पर 23/7/25 को गुमशुदगी दर्ज करा दी I गुमशुदगी दर्ज होने के कुछ घंटे के अंतराल में ही पुलिस को महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में प़डा मिला I पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की माने तो महिला की मौत मस्तिष्क के अंदर रक्तस्राव होने की वजह से हुई है। वहीं पर परिवार वालों का आरोप है की महिला को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से मौत के घाट उतारा है। जिसका पुलिस ने सही से इन्वेस्टिगेट नहीं किया है मामले को रफा दफा कर दिया जिससे क्षुब्ध होकर प्रार्थी ने बुलंदशहर पहुंच कर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी संलग्न की है जिससे कि कातिलों का पता लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

रिपोर्टर : तारिक खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.