जिला बुलंदशहर ग्राम नीमखेड़ा आपका बेटा आपका भाई प्रधान पद के भावी उम्मीदवार जुबेर आलम ने विकास के लिये भरी हुंकार
बुलंदशहर : प्रधान पद के उम्मीदवार जुबेर आलम ग्राम नीमखेड़ा ने डोर टू डोर जाकर लोगों से किया जनसंपर्क और ग्राम वासियों की समस्याओं से हुए रूबरू आपको बता दें आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रधान पद के प्रत्याशियों ने ताकत झुकनी शुरू कर दी है इसी कड़ी में जुबेर आलम ने लोगों के आह्वान पर ग्राम के विकास जैसे बिजली पानी ,सड़क ,पोखर ,भवन पर्यावरण ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ग्रामीणों की समस्या सरकारी योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाना ग्राम पंचायत के विकास करने महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना उद्देश्य हैl यदि नीमखेड़ा गांव की जनता मेरे को विजय बनाएं तो मैं अपने नीमखेड़ा गांव का कार्य करवा कर तरक्की ला सकूं।
रिपोर्टर : तारीख खान
No Previous Comments found.