BJP को ताना मारना पड़ा भारी, बुलडोजर से ससुराल पहुंचा दुल्हा

NEHA MISHRA
भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. और यें दर्जा उसे पार्टी के समर्थकों की मदद से ही हासिल हुआ है. समर्थक सच्चें मन से पार्टी के साथ खड़े रहते है. गोरखपुर में भी एक ऐसा ही BJP सपोर्टर है. जिसने ससुराल वालों के BJP को लेकर ताने पर कुछ ऐसा किया कि जिसे देख सब दंग रह गए.
आपने देखा होगा कि दुल्हें अपनी शादियों में महंगी गाड़ियों, घोड़ो या रथ से एंट्री करते है. लेकिन गोरखपुर का यें दुल्हा तो BJP सपोर्टर है. जिसने अपनी एंट्री के लिए घोड़ा-गाड़ी नही बल्कि बुलडोजर को चुना है. जी हां, यें बिल्कुल सच है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खजनी तहसील निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा की बारात मंगलवार रात को बुलडोजर पर निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई. लोग बड़ी उत्सुकता से इस बारात को देख रहे थे.
दरअसल, इस अनोखी बारात के पीछे बड़ा ही दिलचस्प किस्सा है. लड़के वालों का कहना है कि खलीलाबाद में जब शादी तय हुई तो बेटे के ससुराल पक्ष के लोगों ने मजाक में ताना मारते हुए कहा कि इस बार बुलडोजर वाले बाबा की पार्टी तो खलीलाबाद में भी चुनाव हार गई है. पर दुल्हा BJP सपोर्टर निकला और उसे यें बात बेहद नागवार गुजरी. उसने ठान लिया कि अब वह अपनी बारात बुलडोजर पर ही लेकर ससुराल जाएगा और दुल्हन को विदा करा कर लाएगा. इतना ही नहीं बराती भी झूमते-नाचते बुलडोजर के आगे चल रहे थे. यह बारात लोगों में कौतूहल का विषय बनी हुई है. ससुराल वालों को भी यह नहीं पता था कि मजाक इतना सीरियस हो जाएगा कि दूल्हा-दुल्हन को ब्याहने बुलडोजर लेकर चला आएगा.
No Previous Comments found.