बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बम्पर वोटिंग, 5 बजे तक 67.14% हुआ मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं ने एक बार फिर लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। राज्य के कई जिलों में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई। शाम 5 बजे तक कुल 67.14 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जो यह दर्शाता है कि इस बार बिहार के लोग अपने मताधिकार का पूरा उपयोग कर रहे हैं।
जिलावार मतदान प्रतिशत (शाम 5 बजे तक):
कटिहार में सर्वाधिक 75.23%
बांका में 68.91%
जमुई में 67.81%
अररिया में 67.79%
गया में 67.50%
कैमूर (भभुआ) में 67.22%
भागलपुर में 66.03%
औरंगाबाद में 64.48%
जहानाबाद में 64.36%
अरवल में 63.06%
राज्यभर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई स्थानों पर महिलाओं की कतारें पुरुषों से भी लंबी रहीं, जो महिला मतदाताओं के बढ़ते राजनीतिक जागरूकता का प्रतीक है। इसी बीच, भागलपुर से एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई, जहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर जीवन गुजार रहे एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे लोकतंत्र के प्रति लोगों की निष्ठा झलकती है।
राजनीतिक अपील और मतदाताओं का जोश-
राजद नेता एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि पहले चरण में हुई ‘‘रिकॉर्ड वोटिंग’’ इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता अब ‘‘नतीजा’’ चाहती है, ‘‘जुमला’’ नहीं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे कतार में डटे रहें और बिना वोट डाले वापस न लौटें।
राज्य में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि बिहार की जनता एक बार फिर बड़े उत्साह और जिम्मेदारी के साथ लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी निभा रही है।


No Previous Comments found.