महदेवा घाट युवक डूबने से बचा

बक्सर : चौसा नगर पंचायत क्षेत्र रेलवे स्टेशन चौसा वार्ड नंबर 14 के चार युवक सुबह 7:00 बजे घर से निकले महादेव घाट पर नहाने के लिए गए नहाते हुए युवा के प्रिंस मालाकार का पर अनबैलेंस होने के बाद वह पानी में डूबने लगा तभी उसके साथ गए और उसके साथ ही दीपक सागर चंदन प्रिंस यह सबों की नजर उसके ऊपर पड़ी तो यह सभी लोग घबराते हुए वहां के आसपास के लोगों को चिल्ला चिल्ला कर बुलाया और बताया कि हमारा साथी डूब रहा है तभी इन सभी साथियों का आवाज सुनकर वहां के स्थानीय लोगों तुरंत पानी में जाकर डूब रहे युवक प्रिंस जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष पिता संतोष मालाकार उसको लोग बचाए और उसके बाद तुरंत वहीं पर पानी वगैरह उसको जो पिया हुआ था उसको निकले उसके बाद चौसा पीएससी अस्पताल ले गए वहां स्थिति गंभीर के बाद वहां से रेफर बक्सर सदर हॉस्पिटल किया गया यहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है वही नगर पंचायत चौसा बुक अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास राज ने बताया की प्रिंस अपने चारों साथियों के साथ घर से कुछ काम के लिए निकला था उसके बाद नहाने गए लोग नहाते समय यह घटना घटी जैसे ही हम लोगों को खबर मिली हम लोग अस्पताल पहुंचे उनके परिवार जनों के साथ यहां डॉक्टर साहब से बातचीत किए डॉक्टर साहब ने बताया कि इसकी स्थिति अब सामान्य है भगवान इस बच्चे के साथ रहे और बच्चा आप खतरे से बाहर है
रिपोर्टर : वरुण मिश्रा
No Previous Comments found.