जन सुराज पार्टी द्वारा चौसा में भव्य जन संवाद बिहार बदलाव सभा का आयोजन

बक्सर - चौसा नगर पंचायत अंतर्गत चौसा बाजार स्थित रामलीला मंच पर जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में 'जन संवाद बिहार बदलाव सभा कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह एवं जनसहभागिता के साथ संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि श्री तथागत हर्षवर्धन (प्रभारी, सहाबाद चुनाव अभियान समिति) ने शिरकत की। उनके साथ मंच पर कार्यक्रम प्रभारी श्री सञ्द आलम, सहाबाद युवा प्रभारी श्री नरेंद्र मिश्रा, जिला महासचिव श्रीमती रेखा कुशवाहा, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती अंशु श्रीवास्तव सहित अनेक जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत जन सुराज के संकल्प गील से हुई, जिसके पश्चात वक्ताओं ने जन सुराज पार्टी के पांच प्रमुख संकल्पों के माध्यम से एक विकसित, न्यायसंगत और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण की रूपरेखा प्रस्तुत की। जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री तथागत हर्षवर्धन ने कहा : "बिहार को बदलाव की जरूरत है यह बदलाव व्यवस्था में, नेतृत्व में और नीयत में चाहिए। जन सुराज पार्टी बिहार को जातिवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त कर एक समान अवसर वाला समाज बनाना चाहती है।" INSURA उन्होंने कहा कि जन सुराज का लक्ष्य सिर्फ सरकार बनाना नहीं, बल्कि एक नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित करना है जिसमें पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यक्रम की मुख्य बातेंः

जन सुराज के पाँच संकल्पों बच्चों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा, युवाओं का पलायन बंद करना, महिलाओं को सस्ता ऋण, बुजुर्गों को २००० रुपए पेंशन, किसनों को खेती से बेहतर कमाई पर विस्तृत चर्चा की गई। स्थानीय नागरिकों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। महिलाओं, युवाओं, किसानों एवं व्यापारियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सभा के अंत में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम प्रभारी श्री सऊद आलम ने कहा विगत साढ़े तीन दशक से बिहार में सिर्फ जाति और समुदाय के नाम स्थापित पार्टियों ने वोट लेने का काम किया है, जो अब संभव नहीं है।जिला महासचिव श्रीमती रेखा कुशवाहा ने अपने भाषण में महिलाओं और युवाओं का आहवान किया कि समय आ गया है कि बिहार में अब वोट अपने भविष्य को देख कर करना है, जात और पाल पर नहीं। श्रीमती अंशु श्रीवास्तव ने महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि अगर बिहार को बदलना है, तो महिलाओं को निर्णय प्रक्रिया में आगे आना होगा। उर्फ बजरंगी निश्रा श्री नरेंद्र मिश्रा, ने युवाओं से अपील की कि वे आगे आएं और जन सुराज की इस बदलाव यात्रा में भागीदार बनें। जनसुराज कार्यक्रम का संचालन जन सुराज के जिल्ला मुख्य प्रवक्ता श्री अजय मिश्रा ने किया। अंत में सभी अतिथियों एवं जन समुदाय का आभार प्रकट करते हुए यह संकल्प लिया गया कि चौसा समेत पूरे सहाबाद क्षेत्र में जन संवाद व बिहार बदलाव यात्रा को और तेज किया जाएगा, ताकि 2025 के चुनाव में एक नई राजनीति की शुरुआत हो सके।उक्त कार्यक्रम में पूर्व जिलापार्षद डॉ बी.आर. दास, पूर्व जिला पार्षद बसंती देवी, उप चेयरमैन विकास राज, वार्ड प्रतिनिधि गोलू दूबे, वार्ड पार्षद महेंद्र पांडेय, वार्ड पार्षद शैलेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, पूर्व बीडीसी बनारसी पांडेय, अशोक पांडे, श्रीमती कृष्णा श्रीवास्तव, श्रीमती गुड़िया देवी, पिंटू उपाध्याय, महासचिव जगदंबा वैद, काली चरण सिंह यादव, राम निवास यादव, पिंटू दुबे, बंटी जी सरपंच, ममता देवी, मंजू देवी, सुमन देवी, रुबी किन्तर, राम प्रकाश मिश्रा, करुणानिधि दूबे, दिलीप सिंह, रवि सिन्ह, सर्वेश पाठक, अजीत सम्राट, आकाश चौबे दुनिया पांडे, चमन मिश्रा, राम कृपाल मिश्रा, विजय पाठक, श्रीमान राय, श्री आनंद मिश्रा, विजय नंद वर्मा, मनोज केसरी, हरि नारायण खरवार इत्यादि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - वरुण मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.