20 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी तथा ग्रिड एवं सब-स्टेशन की ट्रांसफॉर्मर क्षमता में अविलम्ब वृद्धि करे सरकार - डुमराँव विधायक

बक्सर : डुमराँव विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है । क्षेत्र के निवासियों, विशेष रूप से किसानों को हो रही भारी बिजली कटौती के कारण कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं । माननीय विधायक डुमराँव डॉ० अजीत कुमार सिंह ने इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया है और बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है । माननीय विधायक ने विधानसभा में इस मुद्दे पर निवेदन के माध्यम से मांग की है कि डुमराँव विधानसभा सहित पूरे बक्सर जिले में कम से कम 20 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की गारंटी की जाए । बिजली की उपलब्धता न होने से न केवल कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि छोटे-मोटे उद्योग, दुकानें और घरेलू जरूरतें भी बाधित हो रही हैं । क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अनियमित और अपर्याप्त है । किसानों को कृषि कार्यों के लिए 8 घंटे से भी कम बिजली उपलब्ध हो रही है, जिसके कारण रोपनी नहीं हो रही है । बढ़ी गर्मी में बिजली नहीं होने से स्थिति को और भी बदतर बना दिया है । इसके साथ ही, विधायक ने कहा कि बक्सर जिले के ग्रिड सब स्टेशन और पावर सब स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग को सरकार द्वारा बार-बार नजरअंदाज करने पर कड़ा विरोध दर्ज किया है । ट्रांसफॉर्मर की अपर्याप्त क्षमता के कारण बिजली आपूर्ति में बार-बार रुकावटें आ रही हैं। कई क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने से बार-बार खराब हो रहे हैं, जिसके कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो जाती है। इसके लिए कई विधानसभा के साथ-साथ विभागीय मंत्री एवं प्रबंध निदेशक, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से भी लगातार पत्राचार किया जाता रहा है लेकिन सरकार इस बेहद जरुरी कार्य को नजरअंदाज करती रही है । माननीय विधायक ने बिजली विभाग से तत्काल ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि और नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने की मांग की है ताकि क्षेत्र में बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित हो सके ।   माननीय विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली विभाग द्वारा इस दिशा में तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर आंदोलन में जायेंगे ।

रिपोर्टर : वरुण

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.