बिजली विभाग की मनमानी व लगातार हो रही बिजली कटौती से जनता है परेशान भाकपा माले

बक्सर : आज डुमरांव में बिजली विभाग की नाकामी और लगातार बिजली कटौती के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध मार्च निकाल कर विद्युत कार्यालय डुमरांव का घेराव किया गया! विरोध मार्च डुमरांव के महरौरा मोड स्थित प्रेरणा स्थल से शुरू होकर मुख्य पथ से प्रखण्ड कार्यालय होते हुए विद्युत कार्यालय पहुंचा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए सभा में तब्दील हो गया! सभा का संचालन प्रखण्ड सचिव धर्मेन्द्र सिंह यादव व अध्यक्षता नगर सचिव कृष्णा राम ने किया! सभा को युवा नेता बाबू लाल राम माले नेता ललन राम, कन्हैया पासवान, पूर्व मुखिया कन्हैया राम, शंकर तिवारी, चंदेश सिंह, एपवा की सह सचिव पूजा कुमारी, छात्र नेता अंकित सिद्धार्थ मौर्य, अखिलेश ठाकुर, सर्वेश कुमार पाण्डेय आदि ने संबोधित किया! संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती हो रहा है, जिससे जनता परेशान है, बिजली कटौती से जनता में हाहाकार मचा हुआ है! कृषि का समय चल रहा है किसानों को बिजली नहीं मिल रहा है जिससे खेती संकट में है, बिजली विभाग के अधिकारी जनता का फोन भी रिसीव नहीं करते हैं और सरकार अपना झूठा प्रचार करने में मस्त है! जनता त्रस्त है अधिकारी और सरकार मस्त है! प्रतिदिन ट्रांसफार्मर जलने की खबरें विभिन्न गांव से आ रही हैं हालात ये है कि 10 दिन से भी ज्यादा समय विभाग को ट्रांसफार्मर बदलने में लग जा रहा है! विद्युत विभाग और सरकार पूरी तरह से अक्षम हो गया है! सरकार तो जनता की बात नहीं ही सुन रही है विद्युत विभाग का अधिकारी भी जनता का बात नहीं सुनता है और ना ही ढंग से बात करता है! इसीलिए आज क्षेत्र की जनता गुस्से में है और भाकपा माले जनहित के साथ खड़ा होकर विद्युत कार्यालय का घेराव कर रही है! अगर हालात यहीं रहे तो बहुत जल्द बिजली के सवाल पर भाकपा माले बड़ा आंदोलन करेगी! देर बाद बिजली कार्यालय के कर्मी सभा स्थल पर पहुंचे और भाकपा माले के तरफ से 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया! जिसे आगे सरकार और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात उन्होंने कही! मुख्य मांग इस प्रकार है:-
(1) भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए
(2) किसानों को कृषि कार्य हेतु 20 घंटे बिजली देने की गारंटी की जाए
(3) जर्जर हो चुके तारो को अविलंब बदला जाए
(4) खराब हो रहे ट्रांसफार्मरों को 48 घंटे के अंदर बदल देने की गारंटी हो
(5) महरौरा, बनकट सहित विस्तारित क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति की गारंटी की जाए
(6) जनता का फोन नहीं रिसीव करने वाले कर्मियों पर करवाई हो
(7) सभी गरीबों के पुराने बिजली बिल माफ किया जाए
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, प्रखण्ड के नेता भगवान दास, सुरेन्द्र कुशवाहा, अनिल राय, अरविंद यादव, जाबिर कुरैशी,शैलेन्द्र पासवान, ऊषा देवी, पैक्स अध्यक्ष धुरान यादव,बिहारी महतो, संजय शर्मा राधेश्याम शर्मा,प्रिंस पठान, आसिफ, अमोद, बाल्मीकि गोंड इत्यादि महिला पुरुष शामिल रहे !
रिपोर्टर : वरुण मिश्रा
No Previous Comments found.