जनता एग्रीमेन्ट पद यात्रा के दौरान रवि उज्जवल कुशवाहा स्टाप पेपर पर लिखित एग्रीमेन्ट दिया

बक्सर : अगस्त को पूर्व घोषित अंतीम चरण का  डुमरॉव नगर मे "जनता एग्रीमेन्ट पद यात्रा "  डुमरॉव विधानसभा के भावी प्रत्याशी रवि उज्ज्वल कुशवाहा के नेतृत्व मे निकाला गया। जिसकी शुरुआत पुराना भोजपुर के वार्ड नंबर 1,2,11,12,13, के  दलित टोला  किया गया ।  उसके बाद पुराना भोजपुर के वार्ड नंबर तक पद यात्रा किया गया और सभी  वार्ड मे  समाजिक समस्याओ पर एग्रीमेन्ट किया गया।  रवि उज्जवल ने इस दरमियान एक सभा को संबोधित किया और कहा की हम झुठा वादा नही लिखित एग्रीमेन्ट स्टाप पर दे रहे है की चुनाव जीतने के बाद आपकी समस्याओ को चार साल छः माह मे समस्याओ का निदान नही किया तो आजीवन किसी प्रकार का चुनाव नही लड़ेंगे।  यात्रा मे पुरूष के साथ साथ महिलाओ की भी भागीदारी भारी संख्या मे थी। रवि उज्जवल ने कहा की लोगो का समर्थन दिल से मिल रहा है। पद यात्रा मे साथ  मे पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डुमरॉव बीरेन्द्र कुशवाहा , मिथिलेश कुशवाहा,  सत्यनारायण ठाकुर,  रामावती देवी, सुरेश राम, प्रदीप राम, ललित रंजन, रमेश राम,  ओम प्रकाश शर्मा,  लक्ष्मण राम, काशीनाथ राम, लक्ष्मीनीया देवी,  गोरख कुशवाहा,  विर बहादुर कुशवाहा,  अनिल रजक,  मुनरी देवी,  भीम सिंह कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.