बक्सर के सदर विधायक ने किया आज नामांकन

बक्सर :  विधानसभा के कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी उर्फ  मुन्ना तिवारी एवं राजपुर विधानसभा विश्वनाथ राम  का नामांकन आज बड़े ही धूमधाम से हुआ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार  अधिकृत लोगों द्वारा अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर सभ्य और सभ्यता के अनुरूप  नामांकन प्रक्रिया के साथ जिला कांग्रेस कमेिटी  अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे  के उपस्थिति में किया गया । नामांकन प्रक्रिया करने के बाद संजय तिवारी ने बक्सर के ऐतिहासिक आईटीआई फील्ड मैदान में विशाल जनसभा किया जनसभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने किया ll मंच का संचालन बक्सर जिला कांग्रेस कमेिटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने किया ll सभा का संचालन करते हुए डॉ पांडे ने कहा कि जैसे हम सभी 10 वर्षों से बक्सर माटी के भगवान रूपी जनता का दिन रात सेवा करने का काम करते हैं इस विधानसभा में भी उससे भी बढ़-चढ़कर काम करने का संकल्प लेते हैं डॉ पांडे ने स्पष्ट रूप से कहा कि महागठबंधन   सरकार बनाएगी और मुन्ना तिवारी द्वारा अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम किया जाएगा ll

सभा को संबोधित करते हुए संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि आप सबों का बेटा हम 24 ×7 आपकी सेवा में रहता हूं और रहूंगा यह हम वचन देता हूं आपकी मान सम्मान के लिए मुन्ना तिवारी जी का किसी भी कुर्बानी देने के लिए संकल्पित था है और रहेगा श्री तिवारी ने महागठबंधन के साथियों से मुन्ना तिवारी की आवाज बनकर घर-घर जाकर महागठबंधन के सरकार बनने के बाद जो घोषणा किया है उसे पहुंचाने का आह्वान किया एवं एक-एक मत देकर अपार मत से चारों विधानसभा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया श्री तिवारी ने भाजपा पर के टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी भगोड़े रूप में आते हैं और बक्सर की जनता को ढगने के लिए अपना मायाजाल फेंकते हैं जिसे बक्सर की जनता ने कभी कामयाब होने न दी है ना आगे भी होने देगी ll
श्री तिवारी ने कहा कि मुन्ना तिवारी समझकर चारों विधानसभा में आप सभी लगने का काम करें ताकि मुन्ना तिवारी का शान आपकी शान बने ।।
सभा को संबोधित करने करने वाले महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह यादव कामेश्वर पांडे संजय कुमार पांडे पूर्व अध्यक्ष भरत यादव पूर्व जिला परिषद बृज बिहारी सिंह मुखिया विनय कुमार सिंह स्नेहाशीष वर्धन प्रवक्ता राजा रमन पांडे अजय ओझा संजय कुमार दुबे और पप्पू दुबे दौलत चंद्रगुप्त जिला परिषद पूजा कुमारी पप्पू यादव संतोष भारती लाल बाबू यादव धनपत चौधरी जय राम राम बांगा यादव ओम प्रकाश सीपीआई नेता विनोद यादव राजेश यादव शिवबचन सिंह यादव प्रखंड अध्यक्ष चौसा राजद तुषार विजेता माधव यादव मुखिया अजय यादव राजू यादव सत्येंद्र यादव पूर्व प्रमुख सहित हजारों हजार लोगों उपस्थित थे 
धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार दुबे   ने किया ।।

रिपोर्टर : वरुण

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.