विधानसभा के प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी मुन्ना तिवारी को फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया

बक्सर : बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के अध्यक्षता में बक्सर विधानसभा के प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी मुन्ना तिवारी को फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया डॉ मनोज पांडे ने कार्यालय पर अपने संबोधन में कहा कि बक्सर सदर में जिस तरह से 10 वर्षों में माननीय विधायक जी कार्य किए हैं उनकी सराहनीय कार्य रहा इससे भी बढ़कर 2025 में विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मत जीतकर बक्सर के अधूरे कार्यों को पूरा करने का हम सभी संकल्प लेते हैं डॉ पांडे ने कहा कि महागठबंधन के जिले के अप्रत्याशित ऐतिहासिक तीसरी बार जीत परचम लहराएंगे और महागठबंधन की सरकार बनेगी और सारे गठबंधन के नेता सरकार में मिलकर बक्सर के विकास के साथ-साथ में बिहार का विकास पूरा करेंगे डॉ पांडे ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने के लिए बाहरी लोगों को भागने का काम जिस तरह से बक्सर के जनमानस भगवान रूपी जनता मतदाता कर रही है इस चुनाव में बक्सर के बेटा को बक्सर के माटी के सपूत को ऐतिहासिक विजय हासिल मुन्ना तिवारी करेंगे डॉ पांडे ने कल नामांकन की प्रक्रिया राजपुर विधानसभा के विश्वनाथ राम एवं बक्सर विधानसभा के संजय कुमार तिवारी मुन्ना तिवारी करेंगे इसमें तमाम समर्पित एवं भगवान रूपी जनता को आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुट कर अपना आशीर्वाद दें ll
जिला कांग्रेस कमेिटी कार्यालय पर उपस्थित मुख्य रूप से भृगुनाथ तिवारी संजय कुमार दुबे अनिल उपाध्याय अभय मिश्रा रोहित उपाध्याय अभिषेक कुमार जायसवाल राजद नगर अध्यक्ष शाहाबाज अख्तर सुनील पांडे गुलाब अंसारी रवि श्रीवास्तव संतोष सिंह नीरज सिंह राजेंद्र ओझा वीरेंद्र राम दिवाकर सेठ किरण जी बब्बनतुरहा तुषार यादव राजू यादव जसीम अख्तर सारिक खान शाहिद हजारों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : वरुण
No Previous Comments found.