रघुबर सिंह ने गांव-गांव पहुंचकर साझा किया पार्टी का विज़न

बक्सर - सिमरी एवं चक्की प्रखंड के विभिन्न गांवों में जन सुराज पार्टी का जनसंपर्क अभियान रघुबर सिंह ने गांव-गांव पहुंचकर साझा किया पार्टी का विज़न जन सुराज पार्टी की ओर से 199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी रघुबर सिंह द्वारा सिमरी एवं चक्की प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस दौरान रघुबर सिंह की मुलाकात पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री कामेश्वर ओझा से भी हुई। श्री ओझा ने जन सुराज के विचारों की सराहना की और इसे बिहार में बदलाव की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया। जनसंपर्क के दौरान रघुबर सिंह ने आम जनता से संवाद स्थापित करते हुए जन सुराज पार्टी के पाँच संकल्प — शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और पलायन रोकने — पर विस्तार से जानकारी दी। गांव-गांव जाकर रघुबर सिंह ने जन सुराज की नीति और दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि,"यह आंदोलन केवल सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं है, बल्कि यह बिहार में वास्तविक और स्थायी परिवर्तन लाने का एक ईमानदार प्रयास है।" जनता के बीच मिल रहे समर्थन और उत्साह से यह स्पष्ट है कि बिहार बदलाव की राह पर है,और जन सुराज पार
रिपोर्टर - वरुण
No Previous Comments found.