गोठी स्कूल में भामाशाहों द्वारा कक्षा का नवीनीकरण एवं उद्घाटन किया गया

ब्यावर-वर्द्धमान ग्रुप के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित भंवरलाल गोठी पब्लिक सी. सै. स्कूल, ब्यावर के प्रांगण में आज समिति और समाज के भामाशाहों द्वारा कक्षा कक्ष का नवीनीकरण और उद्घाटन किया गया। प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के पांच कक्षा कक्ष का विभिन्न भामाशाहों ने आधुनिकतम तकनीक से नवीनीकरण करवाकर अपने कर कमलों से उदघाटन किया। इस क्रम में भामाशाह प्रकाश ग़दिया, सुनील ओस्तवाल, अशोक कुमार सुराणा, दुलराज मकाना, रमेश मेडतवाल एवं उनके सभी परिवारजन का विद्यालय परिवार द्वारा एवं वर्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी नाबरिया व मंत्री डॉ नरेंद्र पारख साहब ने स्वागत में मंच पर माला साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और विद्यालय का स्मृतिचिन्ह भेंट किया।
स्वागत कार्यक्रम में विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा शानदार, आकर्षक मंत्रमुग्ध करने वाले समूह नृत्य , समूह गान एवं नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा महाभारत पर आधारित श्री कृष्ण महिमा को विशेष सराहा गया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप इस सत्र में आयोजित विभिन्न शैक्षिक, सह शैक्षिक, एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को भामाशाहों और शिक्षण समिति के पदाधिकारी गौतम चंद गोखरू, चंदूलाल कोठारी, देवराज लोढा रविंद्र लोढा, अरविंद मुथा, उत्तम चंद देरासरिया द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में वर्द्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया व मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, विद्यालय प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
रिपोर्टर-शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.