अमेरिका के झाड़ू में भी होती है 'कैलोरी', देखें वायरल तस्वीर

NEHA MISHRA

हम जो भी पैक्ड फूड खरीदते हैं, उसके पैकेट पर प्रोडक्ट के न्यूट्रीशियन से जुड़ी जानकारी छपी होती है, जिससे कस्टमर को यह पता चल जाता है कि प्रोडक्ट में क्या-क्या चीजें मिलाई गई हैं. आमतौर पर आपको खाने के पैकेट पर एनर्जी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, फैट, कैलोरी, सोडियम जैसी चीजे छपी हुई दिखती है. लेकिन अगर कोई झाड़ू बनाने वाले कंपनी ग्राहक को यह भरोसा दिलाने लग जाए कि झाड़ू में कैलोरी, सोडियम आदि मौजूद है, तो क्या कोई इस पर भरोसा करेगा?

150 कैलोरी, नमक और नींबू का अंश...': अमेरिका में निर्मित झाड़ू के पोषण  संबंधी तथ्य और सामग्री ने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया

आपने कभी न कभी तो झाड़ू के पैकेट जरूर देखे होंगे. सभी पर कुछ जानकारियां लिखी होती है. लेकिन झाड़ू की अब एक ऐसी पैकेट वायरल हो रही है, जिसमें झाड़ू के न्यूट्रिशन फैक्ट्स लिखे हुए है. वायरल तस्वीर में सब कुछ तो धुंधला हुआ नजर आ रहा है मगर उसपर लिखी कैलोरी साफ-साफ नजर आ रही है.  झाड़ू के पैकेट पर 'कैलोरी 150' लिखा हुआ है और यही कारण है कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 पोषण मूल्य' चार्ट के साथ झाड़ू के पैकेट की तस्वीर वायरल हो रही है। पोस्ट  देखें

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में झाड़ू की तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'झाड़ू में भी 150 कैलोरी होती है भाई' यें पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि यें कैलोरी वाला झाड़ू अमेरिका में मिल रहा है. पैकेट पर लिखा है कि इसमें 150 कैलोरी, 7 फीसदी सोडियम, 6 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट समेत अन्य तत्व मिलेंगे. पोस्ट को देखने के बाद अब सभी हैरान है कि भला झाड़ू में कहां से ताकत की ऐसी चीजें मिलने लगीं जो शरीर को फायदा पहुंचा सकें. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स ने बेहद फनी रिएक्शन दिए हैं.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.