चौपारण में इलेक्ट्रॉनिक सामान की जांच, डुप्लिकेट होने की आशंका पर कंपनी ने किया जब्ती...

चौपारण : स्थित हिंद इलेक्ट्रिक दुकान में मंगलवार को गोल्डमेडल कंपनी, मुंबई से आए अधिकारियों ने चौपारण पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी कर जांच की। कंपनी के वकील ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोल्डमेडल ब्रांड के नाम पर डुप्लिकेट स्विच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचे जा रहे हैं। जांच के दौरान कई पैकेटों के बारकोड कंपनी के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते पाए गए। इस पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने संदिग्ध सामग्री को जब्त कर सील कर लिया और इसकी रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ ले गए।
दुकान के प्रोपराइटर ने सफाई देते हुए कहा कि दुकान में उपलब्ध सभी सामान अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर और एजेंसी से खरीदे गए हैं। असली या नकली होने की जानकारी उन्हें नहीं है। इस कार्रवाई के दौरान चौपारण पुलिस के एसआई विश्वेश्वर चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.