Cannes 2025: नेहा भसीन का आरोप – Nancy Tyagi का आउटफिट कॉपी, 25 हजार में खरीदी गई ड्रेस का दावा

Cannes 2025 में Nancy Tyagi के आउटफिट पर उठा विवाद, नेहा भसीन ने लगाया कॉपी का आरोप
Cannes Film Festival 2025 एक बार फिर ग्लैमर और फैशन का केंद्र बना हुआ है। भारत से कई चर्चित चेहरे इस इंटरनेशनल इवेंट में पहुंचे, जिनमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) भी शामिल हैं। अपने शानदार हैंडमेड आउटफिट्स के लिए जानी जाने वाली नैंसी दूसरी बार कान्स में रेड कार्पेट पर नजर आईं। हालांकि इस बार वह एक विवाद में घिर गई हैं।
नेहा भसीन का दावा: 'कॉपी किया गया मेरा ड्रेस डिज़ाइन'
पॉपुलर सिंगर नेहा भसीन ने नैंसी पर आउटफिट कॉपी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कोलाज शेयर किया जिसमें एक तरफ Nancy Cannes 2025 लुक में हैं और दूसरी ओर नेहा का पुराना फोटो नजर आ रहा है। उन्होंने लिखा, “ये कोर्सेट कुछ जाना-पहचाना लग रहा है… बस सोच रही थी।” इसके बाद उन्होंने ‘सेम सेम’ लिखकर दोनों ड्रेस को एक जैसा बताया।
25 हजार में खरीदी गई थी ड्रेस?
इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब मुंबई के बांद्रा स्थित The Source Bombay स्टोर की फाउंडर सुरभि गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि Nancy Tyagi ने यह ड्रेस उनके स्टोर से ₹25,000 में खरीदी थी। स्टोर मालिक ने भी इसकी पुष्टि की कि ड्रेस का डिजाइन उन्हीं का है। इससे सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई कि क्या Nancy अपने आउटफिट्स खुद डिजाइन करती हैं या नहीं।
नैंसी का पक्ष अभी नहीं आया सामने
नैंसी त्यागी की टीम की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। नैंसी ने हमेशा यह दावा किया है कि वह अपने सारे आउटफिट्स खुद डिज़ाइन करती हैं और इसके वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। पिछले साल Cannes 2024 में उन्होंने खुद की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनी थी, जिसकी वीडियो प्रक्रिया भी उन्होंने पोस्ट की थी।
फैशन कॉपी का मामला या महज एक संयोग?
फिलहाल इस पूरे मामले में कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। यह स्पष्ट नहीं है कि यह महज एक डिज़ाइन समानता है या जानबूझकर की गई कॉपी। सोशल मीडिया पर मामला गर्म है और Nancy Tyagi के फैशन स्टाइल की सच्चाई को लेकर बहस छिड़ गई है।
Cannes 2025 में Nancy Tyagi का यह आउटफिट विवाद यह सवाल खड़ा करता है कि क्या हर ग्लैमर लुक वाकई ऑरिजिनल होता है या फैशन इंडस्ट्री में कॉपी और प्रेरणा की लाइनें धुंधली हो जाती हैं।
No Previous Comments found.