क्या वाकई कॉपी था आलिया भट्ट का कान्स लुक? वायरल तस्वीरों ने बढ़ाई चर्चा, जानें सच्चाई

बॉलीवुड की टैलेंटेड और ग्लोबल आइकन बन चुकीं आलिया भट्ट ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा। लेकिन जहां फैंस उनके रेड कार्पेट लुक की तारीफों में जुटे थे, वहीं सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई—क्या आलिया का लुक वाकई ओरिजिनल था या कहीं से कॉपी किया गया?
आलिया का विंटेज लुक बना चर्चा का विषय
23 मई की रात जैसे ही आलिया भट्ट की तस्वीरें सामने आईं, उनका क्लासिक विंटेज स्टाइल गाउन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। बिना जूलरी के सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक, स्लीक हेयरस्टाइल और क्रीम टोन आउटफिट में आलिया को हर तरफ से तारीफें मिलीं। इस लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था।
वायरल हुईं तस्वीरें और कॉपी होने का दावा
फैंस जहां आलिया की तारीफ कर रहे थे, वहीं कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिनमें एक मॉडल आलिया जैसे आउटफिट में नजर आ रही हैं। ड्रेस, हेयरस्टाइल और स्टाइलिंग तक लगभग मेल खाते नजर आए। इस पर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि क्या आलिया ने अपना लुक कॉपी किया?
सच क्या है? मॉडल और कलेक्शन से जुड़ा खुलासा
दरअसल, आलिया ने जो गाउन पहना वह Schiaparelli के स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन का हिस्सा है। उसी कलेक्शन की रैंप वॉक के दौरान एक मॉडल ने भी वही आउटफिट कैरी किया था। यह कोई नई बात नहीं है। कई बार सेलेब्स फैशन कलेक्शन से कस्टमाइज्ड लुक्स पहनते हैं, जो पहले रैंप पर शोकेस हो चुके होते हैं।
पहले भी हो चुका है ऐसा
ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई एक्ट्रेस रैंप मॉडल्स जैसे आउटफिट्स पहन चुकी हैं। इवेंट्स और रेड कार्पेट लुक्स में ऐसा मेल होना फैशन इंडस्ट्री में आम बात है।
लुक कॉपी नहीं, स्टाइलिंग का हिस्सा
आलिया भट्ट का यह लुक कॉपी नहीं, बल्कि एक हाई फैशन कलेक्शन का हिस्सा था। उनकी पर्सनैलिटी और प्रेजेंस ने इस लुक को खास बना दिया। आलिया इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं और उन्होंने अपने डेब्यू को यादगार बना दिया।
No Previous Comments found.