राज्यसभा सांसद साधना सिंह के प्रयास से जनपदवासियों में हर्ष का माहौल,चंदौली स्टेशन पर रुकेगी दून एक्सप्रेस

चन्दौली - विगत कोरोना काल से मुख्यालय स्थित चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस टेªनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। इसके चलते नगरवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एक्सप्रेस टेªन के ठहराव की मांग लम्बे अरसे से नगरवासी कर रहे थे। नगरवासियों की समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक व राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने अथक प्रयास कर मझवार रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस टेªन के ठहराव की मंजूरी दिलाई। इसकी जानकारी पर नगरवासियों में हर्ष है। नगरवासियों सहित अन्य लोगों ने राज्य सभा सांसद साधना सिंह के कार्यो की सराहना की है। बताते चलें कि आम जनमानस की बहुप्रतीक्षित मांग राज्यसभा सांसद साधना सिंह के प्रयास पूरा हो गया। सांसद के प्रयास से आगामी 28 जनवरी मंगलवार को दून एक्सप्रेस टेªन का ठहराव चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर शुरू हो जाएगा। राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा तक सफ़र अब लोगों के लिए आसान हो जाएगा। रेलवे के संसदीय स्थायी समिति के सदस्य साधना सिंह ने बैठक में मजबूती से प्रस्ताव रखा था। इस पर रेल मंत्री ने ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दी। वहीं राज्यसभा सांसद के सुझाव पर रेलवे ने दीन दयाल नगर स्टेशन पर लोको कालोनी की ओर एस्कलेटर व पार्किंग के लिए हैंडहेल्ड टिकट की सुविधा का प्रावधान किया है। भविष्य में इस स्टेशन का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक व वृहद यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। बताया कि आगामी 28 जनवरी मंगलवार से 13009 व 13010 दून एक्सप्रेस का ठहराव मझवार रेलवे स्टेशन पर होगा। राज्यसभा सांसद साधना सिंह मंगलवार को चंदौली रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर चंदौली स्टेशन से रवाना करेंगी।
रिपोर्टर - सुमित सिंह
No Previous Comments found.