सैयदराजा पुलिस ने ट्रेलर से 70 लाख की अवैध शराब पकड़ी, पंजाब का तस्कर गिरफ्तार

चंदौली :  सैयदराजा पुलिस और स्वाट सर्विलांस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जेठमलपुर तिराहे के पास से एक ट्रेलर से 70 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन सभागार में इस मामले का खुलासा किया। थानाध्यक्ष विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय और उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी से एक ट्रेलर में भारी मात्रा में शराब बिहार ले जाई जा रही है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेठमलपुर नेशनल हाईवे के तिराहे पर घेराबंदी की। ट्रेलर को रोककर तस्कर और वाहन मालिक को पकड़ लिया। ट्रेलर से 6012 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम जुंगराज सिंह बताया है। वह पंजाब के तरणतारन जिले के मूसे थाना चवाल का रहने वाला है।इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार राय और पुलिस की टीम मौजूद रही।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.