पंडित कमलापति त्रिपाठी कॉलेज में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

चंदौली : चंदौली मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को 5 दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाईड श्री सैय्यद अली अंसारी चंदौली के द्वारा बच्चों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुकृति मिश्रा ने विद्यार्थियों को बताया कि रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों को हमेशा अनुशासित व देश तथा समाज की सेवा के प्रति समर्पित रहना चाहिए। कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय रोवर्स प्रभारी श्री दिलशाद अंसारी व रेंजर्स प्रभारी डॉ. सुमना मुखर्जी के साथ साथ महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो. पंकज कुमार झा व डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार यादव , डॉ. रवींद्र यादव, डॉ. अरविन्द कुमार, श्री कन्हैयालाल भारती, और डॉ. रविकांत भारद्वाज तथा अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.