उपभोक्ताओं को जबरन दिया जा रहा है निरमा और नमक

चंंन्दौली - नौगढ़ खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जनपद चंदौली के विकास खंड नौगढ़ में कोटेदारो के द्वारा धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है। जनता के ऊपर दबाव बनाकर जबरन निरमा व नमक बितरण किया जा रहा है आपको बताते चले की जनता सिर्फ राशन लेने के लिए जाती है तो उसको राशन नहीं दिया जाता है कहा जाता है की जो निरमा व नमक लेगा उसी को राशन दिया जायेगा। ग्राम्या सस्थान की प्रोजेक्ट क्वाडिनेटर नीतु सिंह द्वारा 5 गाँव के कोटे का निरीक्षण किया गया जिसमें मझगाई, गोलाबाद, बोदलपुर, देवखत और अमदहा। कोटेदार द्वारा बताया गया की अभी 2 सामान आया है 30 सामान आना बाकी है लेकिन यह सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है बल्कि कोई कम्पनी दे रही है हम लोगों को बेचने के लिए। अब सवाल यह है की गरीब जनता राशन लेने के लिए पैसा का इंतजाम करें या कम्पनी का सामान लेने के लिए। जनता है परेशान मदद करने वाला कोई नहीं है मजबुरी में लोगों को यह सामान लेना पड़ रहा है। क्या कहते है जिम्मेदार वही कोटेदारो के द्वार जबरन नमक और निरमा बितरण की जानकारी होते ही जिलापुर्ती अधिकारी चंंन्दौली ने बताया की कोटा की दुकान पर घरेलु सामान कोटेदार रख सकता है लेकिन किसी को जबरन नही बितरण कर सकता है मामले की जांच की जाएगी और शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएंगी।
रिपोर्टर - अंकित
No Previous Comments found.