क्षेत्र पंचायत से हुए कार्यों का विधायक कैलाश आचार्य व प्रमुख शंभू नाथ यादव ने किया लोकार्पण

चन्दौली : विकासखंड चकिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत चितौड़ी के हनुमान मंदिर परिसर में चकिया के ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ यादव के निधि से टीन सेड, सीसी फर्श एवं सीसी ब्रेँच का निर्माण कार्य का लोकार्पण चकिया विधायक कैलाश खरवार आचार्य व ब्लॉक प्रमुख शम्भू नाथ यादव के हाथों किया गया। कार्य के प्रस्तावक क्षेत्र पंचायत सदस्य बिना मौर्या ने विधायक कैलाश खरवार आचार्य व ब्लॉक प्रमुख शम्भू नाथ यादव का ढोल बाजे के साथ जोरदार स्वागत व माल्यार्पण किया। लोकार्पण के दौरान मौजूद ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ सिंह यादव ने कहा कि इस कार्य के लिए पूर्व प्रधान चेतन सिंह मौर्य, प्रधान अशोक यादव व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास मौर्य ने अवगत कराया था इस कार्य के पूर्ण होने पर लोकार्पण के दौरान ग्रामवासियों के चेहरे पर अपार खुशी देखी जा रही है। कहीं ना कहीं इन लोगों का विशेष प्रयास रहा है। इस गांव के लोगों का अगर सहयोग रहा तो जल्द से जल्द चितौड़ी ग्राम सभा में प्रवेश द्वार भी बनाने का कार्य किया जाएगा। विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि विकासखंड चकिया के ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ यादव के निधि से हुवे कार्य सराहनी है। इनके द्वारा सभी गाँव में बहुत ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए गये हैं। विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने मंदिर परिसर से जुड़े मार्ग को जल्द से जल्द सीसी कराने का लोगों से वादा किया। चकिया की विकास की धारा को विधायक कैलाश खरवार आचार्य व ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ यादव द्वारा लगातार विकास की प्रगति को बढ़ाया जा रहा है।
रिपोर्टर : अंकित
No Previous Comments found.