पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई की गोली मारकर हुई हत्या क्षेत्र मे मचा हडकंप

चंंन्दौली : चकिया कस्बा स्थित वार्ड नंबर सात  संतोष कुमार मौर्य 45 वर्ष नामक किराना दुकानदार को प्रकाश नामक चकिया नगर निवासी एक मनबढ़ युवक ने गोली मार दी।घटना के बाद सनसनी फैल गई। घायल संतोष कुमार को इलाज के लिए तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोंपरान्त उन्हें मृतक घोषित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार मृतक संतोष भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्या के छोटे भाई बताए गए हैं।वह सहदुल्लापुर के वार्ड नंबर 7 में किराना की दुकान चलाते हैं। सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास वह अपनी दुकान पर थे उसी समय चकिया नगर पंचायत निवासी प्रकाश जायसवाल मौके पर पहुंचा जो शराब के नशे में धुत था। वह संतोष कुमार से किसी बात पर बहस करने लगा,हालांकि कुछ लोगों के समझने के बाद वह वापस चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद वह घर से दोनाली बंदूक लेकर वापस आया और मृतक संतोष कुमार मौर्य को गोली मार दी।गोली संतोष मौर्य के सीने में लगी और वह जमीन पर गिर कर छटपटाने लगे, जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर गोली चलाकर भाग निकला था। इधर घटना की सुचना मिलने के बाद चकिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर हमलावर को धरदबोचा साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। मामले की जानकारी होने के बाद क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह,उमाशंकर सिंह सहित कई दलों के नेता चिकित्सालय पहुंच गए। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और बरामद असलहे कि भी जांच की जा रही कि वह लाइसेंसी है या अवैध। पुलिस विधिक कार्रवाई में व्यस्त है।

रिपोर्टर : अंकित सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.