आदर्श नगर पंचायत की लापरवाही वार्ड नंबर सात ब्लाक कार्यालय के पीछे बस्ती के लोग गढ्ढे खनकर घर का पानी बहाने को लाचार है वार्डवासी

चंदौली : चकिया आदर्श नगर पंचायत चकिया के द्वारा भले ही आदर्श नगर पंचायत के सभी वार्डो मे बिकास का ढिढोरा पिट रही हो मगर धरातल पर वार्डों मे रह रहे लोगों के घर का पानी की जलनिकासी जैसी मुलभुत समस्याओं के निस्तारण को लेकर कैसे वार्ड व आसपास के लोग दंश झेल रहे है तो आप आदर्श नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर सात ब्लाक कार्यालय के पीछे दिरेहुं रोड पर बस्ती वार्ड नंबर सात मे देख सकते है। जहां आदर्श नगर पंचायत के कार्यालय के द्वारा आज तक ना ही नाली की व्यस्था ना सफाई ना कोई अन्य योजना आज तक नही पहुंच सकी बल्कि आदर्श नगर पंचायत के कर्मियो को भेजकर लोगों से जबरन हाउस टैक्स जल टैक्स को लेकर जबरन रसीद कटाई जाती है मगर धरातल पर वार्ड के लोगों को घरो की जलनिकासी जैसी समस्याओं के निस्तारण को लेकर लगभग 10 वर्ष बित जाने के बाद भी आज तक नगर पंचायत के जिम्मेदारो के द्वारा कोई सुनवाई नही हो सकी आपको बताते चले की ना ही ग्राम पंचायत के द्वारा ना ही नगर पंचायत चकिया के द्वारा घरो की जलनिकासी की समस्याओं से निजात आज तक नही मिल सका है वही नगर वार्ड के लोग अपने अपने घरो के सामने छोटे छोटे गढ्ढे खनकर घर की पानी की जलनिकासी कर रहे है , तथा किसी तरह अपना कार्य चला रहे है ।आपको बताते चले की जहां पानी का निकासी न होने से लोगों के घरो का पानी थोडा सा ही गिरने मे सडक पर पानी बहने लगता है वही आये दिन सडक पर पानी बहने से राहगीरों से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है वार्ड के सोनु श्रीवास्तव ने बताया की नगर पंचायत चकिया के पुर्व सभासद समेत पुर्व अधिशासी अधिकारी से पानी निकासी की समस्याओं को लेकर लिखित शिकायत की गयी लेकिन समय बदलने के नये चेयरमैन व नये सभासद हो गये नये चेयरमैन से वार्ड के लोगों को उम्मीद जगी तथा चकिया चेयरमैन ने चुनावी वादो पर जलनिकासी की समस्याओं को लेकर बस्ती के लोगों को आश्वासन भी दिया था लेकिन चुनाव जितने के बाद ना ही वार्ड के सभासद समेत नगर पंचायत चेयरमैन के द्वारा कोई ठोस पहल हो सकी, आपको बताते चले की घरो की जलनिकासी पानी की निकासी की लिखित हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत चकिया चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी से की गयी लेकिन लगभग एक वर्ष गुजर जाने तथा शिकायत के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नही हो सकी ना ही चेयरमैन पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस पहल कर रहे बल्कि आदर्श नगर पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा यह कह कर टरका दिया जाता है की सडक के उस पार का हिस्सा ग्राम पंचायत के अधीन है हम कैसे करवायें तथा पानी की निकासी कहां निकालगे हमको समझ मे नही आ रहा है जिससे वार्ड तथा आसपास के लोगों मे रोष बढता जा रहा है तथा आमजनता ग्राम पंचायत व नगर पंचायत के बीच जलनिकासी की समस्याओं से निजात नही मिल पा रहा है वार्ड के लोगों के द्वारा पानी की निकासी को लेकर लिखित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करेंगे तथा जल्द ही जलनिकासी की समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो बडे आंदोलन को बाध्य होगे। क्या कहते है जिम्मेदार वही वार्ड नंबर सात ब्लाक मुख्यालय के पीछे जलनिकासी व नाली की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिशासी अधिकारी चकिया ने बताया मामला आप के द्वारा बताता गया है की जलनिकासी की समस्याएं संज्ञान मे आया है मै खुद भी मौके पर पहुंच कर वार्ड के लोगों को जलनिकासी की समस्याओं को लेकर प्रयास करुणा
रिपोर्टर : अंकित
No Previous Comments found.