अमृतसरोवर दिव्य कार्यों का विधायक व ब्लाक प्रमुख के हाथो हुआ हुआ उघाटन

चंंन्दौली - चकिया चंंन्दौली चकिया ब्लाक के ग्राम सभा करेमुआ के राजस्व ग्राम भैसही मे चकिया बिधायक कैलाश आचार्य और चकिया ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ नाथ यादव के द्वारा गांव मे दुर्गा मंदिर परिसर मे लाखों रुपए की लागत से टीन सेड सीसी रोड व गांव मे अमृतसरोवर योजना से तालाब का सुन्दरीकरण कार्य का विधायक कैलाश आचार्य व चकिया ब्लाक प्रमुख शंम्भूनाथ यादव के हाथो फिटा काटकर शुभारंभ किया गया आपको बताते चले की चकिया के ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ सिंह यादव के प्रयास से जहां ब्लाक के गांवो मे लगातार बिकास कार्य को लेकर सीसी रोड टीन सेड निर्माण तथा अन्य सरकार की महात्वाकांक्षी योजना को गांव गांव तक पहुचाया जा रहा है तथा लगातार गांव मे लोगों की सुविधाओं तथा मांग पर गांवो मे बिकास कार्य हो रहे वही गांव मे पहुंचे बिधायक कैलाश आचार्य तथा लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शम्भु नाथ सिंह यादव का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। लोकार्पण के दौरान मौजूद ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ सिंह यादव ने कहा ग्रामीणों की मांग पर दुर्गा मंदिर मे टीन सेड का निर्माण कराया गया है जिसका ग्रामीणों को लाभ मिलेगा तथा ग्रामीणो को टीन सेड का हमेशा उपयोग सकते है वही टीन सेड लग जाने से ग्रामवासियों के चेहरे पर अपार खुशी देखी जा रही है इस दौरान कैलाश आचार्य शंभूनाथ यादव आशीष पाठक मंडल महामंत्री चकिया सिद्धार्थ दुबे अर्चित पटेल शीतल पटवा क्षेत्र पंचायत सदस्य निखिल सिंह अमीत पाठक जितेंद्र मौर्य श्रीपति मौर्य समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजुद रहे।
रिपोर्टर - अंकित
No Previous Comments found.