नौनिहालों के हाथो मे किताबें के बदले थमा दिया जाता है झाडु

प्राथमिक विघालय पर्वतपुर मे शिक्षा ग्रहण करने आये नौनिहालों के हाथो मे किताबें के बदले थमा दिया जाता है झाडु
कान्वेंट की तर्ज पर नौनिहालों को शिक्षा उपलब्ध कराने का फरमान हो रहा हवा हवाई विद्यालय मे तैनात शिक्षक सरकार की साख पर लगा रहे है बट्टा
चकिया चंंन्दौली- प्रदेश सरकार के द्वारा जहां परिषदीय विद्यालयों को कॉन्वेंट की तर्ज पर शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर करोड़ों रुपए खर्च करते हुए निशुल्क किताब मिड डे मील योजना ड्रेस समेत विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रही है ।जिसका प्रमुख उद्देश्य था की ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों को गांवो मे ही परिषदीय विद्यालय मे कॉन्वेंट की तर्ज पर ही आसानी से बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो जाए मगर धरातल पर नौनिहालों के भविष्य के साथ कैसे खिलवाड़ हो रहा है तो अब चकिया के प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर में देख सकते हैं जहां प्राथमिक विद्यालयों में तैनात गुरुजनों के द्वारा जहां अपने-अपने बच्चों को जहां बडे बडे कॉन्वेंट स्कूलों में एडमिशन कराया जा रहा है जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके मगर वही शिक्षक अपने विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों के साथ कैसा बर्ताव कर सकते हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं जहां शिक्षा ग्रहण करने आए नौनिहालों के हाथों में किताबें के बदले गुरुजनों के द्वारा विद्यालय परिसर के सफाई की जिम्मेदारी पकडा दी जाती वही नौनिहाल कक्षा मे शिक्षा ग्रहण के बदले कमरो मे झाड़ू लगाते नजर आ रहे है बडा सवाल है की क्या परिषदीय विघालयो मे तैनात शिक्षकों के बच्चों के साथ अगर कोई झाडु लगवाने का कार्य करेगा तो आखिर उनको कैसा महसूस होगा बडा सवाल है आखिर परिषदीय विद्यालयो मे नौनिहालों के भविष्य के साथ तैनात शिक्षक कब तक शिक्षा देने के बदले कोरमपुर्ती करते रहेंगे।
क्या कहते है जिम्मेदार वही प्राथमिक विघालय पर्वतपुर मे शिक्षा ग्रहण करने आये नौनिहाल से कमरो मे झाड़ू लगवाने की जानकारी होते ही एबीएसए चकिया रामटहल ने बताया मामला आपके द्वारा संज्ञान मे आया है नौनिहाल से झाडु लगवाना गलत है मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
No Previous Comments found.