बाबा वनवारी दास मंदिर के समीप खुदाई के दौरान प्राचीन मिली मुर्ति बिडिओ सोशल मिडिया पर हुआ वायरल

चंदौली : चकिया  कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बाबा बनवारी दास के मंदिर के पास चहारदीवारी की खुदाई के दौरान एक प्राचीन पथ्थर की दबी मुर्ति थी जिसका बिडिओ सोशल मिडिया पर रविवार को वायरल हुआ बिडिओ वायरल होते ही चकिया कोतवाली पुलिस तत्काल लतीफशाह पहुंची और मुर्ति को ग्रामीणों की सहायता से लादकर पिकअप से चकिया कोतवाली लाकर रखा गया है वही बाबा बनवारीदास के पास मुर्ति मिलने की जानकारी होते ही मौके पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य और भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह चकिया कोतवाली पहुंचे और मुर्ति को देखा  इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य ने बताया की लतीफशाह बाबा बनवारीदास के मंदिर के समीप मुर्ति खुदाई व चहारदीवारी करने के दौरान प्राप्त हुई है जो की किसी प्राचीन देवी देवता की लग रही है मुर्ति को सुरक्षित थाना परिसर मे रखवाया गया है ताकि जब जरुरत पडे तब मुर्ति को वापस लिया जा सके। वही लतीफशाह मे बाबा बनवारीदास के पास से मुर्ति के मिल जाने से मुर्ति को देखने वालो का तांता लग गया है ।

रिपोर्टर : अंकित सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.