एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चंंन्दौली : चकिया एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण वन आंदोलन 2025 अटल वन योजना चकिया रेंज मे पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस दौरान पौधरोपण कार्यक्रम मे पहुंचे चकिया ब्लाक प्रमुख शंम्भूनाथ यादव के  द्वारा वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक करते हुए बताया की हमलोगों के जीवन के पेडो  का महत्व बहुत ही ज्यादा है,हमारे आसपास  वृक्षारोपण से हम लोगों को बेहतर कुदरती हवा मिलती है जो की सिर्फ आसपास के पेडो के द्वारा ही कुदरती हवा मिलती है जिससे हमलोगों के सेहत के लिए  बहुत ही फायदेमंद होता है तथा हम  लोगों के जीवन मे वृक्षारोपण का महत्व बहुत ज्यादा है इसलिए अपने आसपास ज्यादा से पेडो को लगाना चाहिए, तथा अपने आसपास के लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे हमारे आने वाले भविष्य मे आक्सीजन की कमी ना होने पाए तथा अधिक से अधिक पेडो को लगाया जा सके। तथा सभी लोगों मे पेडों को लगाने के प्रति जागरूक होने की जरुरत है  ,पौधरोपण कार्यक्रम के  दौरान चकिया रेंजर अश्विनी चौबे,  डिप्टी रेंजर आनंद दुबे ,मंडल महामंत्री भाजपा चकिया आशीष पाठक ,समेत वन विभाग की टीम कार्यक्रम मे उपस्थित रही।

रिपोर्टर : अंकित सैनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.