समन्वयक बैठक का हुआ आयोजन किशोरी बालिकाओं को साक्षरता को लेकर किया गया जागरूक

चंंन्दौली : चकिया ब्लाक के ग्राम सभा बिकापुर पंचायत भवन पर रोजा संस्थान द्वारा एक  समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया। परियोजना समन्वयक शशांक के द्वारा रोजा संस्थान का परिचय व उद्देश्य के बारे में  किशोरियों को बताते हुए जागरूक किया गया, जागरुकता कार्यक्रम मे  मास्टर ट्रेनर प्रीती के द्वारा रोजा संस्था द्वारा चल रहे चकिया ब्लाक के सिकंदरपुर ,ग्राम में हौसला द गर्ल्स पावर परियोजना में किशोरी बालिकाओं के सशक्तिकरण से सम्बंधित गतिविधियों के बारे में  विस्तारपुर्वक चर्चा किया गया। किशोरी बालिकाओं के लिए संस्था द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क कंप्युटर साक्षरता प्रोग्राम , बुक बैंक और अजीम  स्कॉलरशिप के बारे में में जानकारी दी गयी  ।  बैठक में उपस्थित  ग्राम प्रधान हसमतुल्ला, प्रधानाचार्य विजय कुमार  व मंजु सिंह, शिक्षिका ज्योति रानी, आशा, आंगनबाड़ी , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए चलाए जा रहे शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में बताया। आज के बैठक में परियोजना समन्वयक ऋषभ पाण्डेय व कम्युनिटी मोबिलाइजर पुनम, संध्या , साधना और 30 किशोरी बालिकाएं उपस्थित रही।

रिपोर्टर : अंकित 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.