थाना चन्दौली पुलिस द्वारा 01 राशि गोवंश के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली : आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर नगर के कुशल पर्यवेक्षण में को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा वांछित, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु, अवैध शराब / अवैध गांजा व अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग की जा अभियान के क्रम में लीलापुर फाटक से एक व्यक्ति को एक मैजिक वाहन में लदे एक गाय के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पुछ-चाछ में गिरफ्तार अभियुक्त रोहित यादव पुत्र चौथी यादव उम्र 26 वर्ष निवासी कैथी मारकण्डेय महादेव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त वाहन में गाय को विकाश पुत्र अज्ञात नि0 ग्राम भतीजा थाना सैयदराजा द्वारा गंगापार जाल्हुपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी से लदवाकर दो गुना पैसा हेतु  बिहार बेचने के लिए ले जा रहा था की आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
 
पंजीकृत म्०अ०सं०-
1. मु0अ0स0 219/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना व जिला चन्दौल
 
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
रोहित यादव पुत्र चौथी यादव निवासी कैथी मारकण्डेय महादेव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी  उम्र 26 वर्ष 
 
रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.