निंशुल्क 6 से 18 वर्ष के बच्चों के आंखों का हुआ जांच

चंदौली : चकिया चंंन्दौली चकिया ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के तरफ से प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत दृष्टिबाधित 6 से 18 वर्ष के बच्चों के आंखों की निंशुल्क जांच की गई। परीक्षण उपरांत आवश्यक उपकरण प्रदान किया गया। चकिया शहाबगंज नौगढ़ विकास खंडों के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर बीआरसी चकिया पर पहुंचे डॉक्टर श्रॉफ आई हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर निकिता एवं टीम रानु प्रिया, मिताली सहित अन्य लोग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल ने की। कार्यक्रम के संचालन में विशेष शिक्षक गुड्डू भार्गव, दिनेश मिश्रा, मंजय सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, बाबुलाल, अनिल यादव, एआरपी अजीत पटेल, संदीप मौर्य, रविंद्र गौतम, रिजवान अली, एजाज उल हक, सेमत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित
No Previous Comments found.