जिलाधिकारी ने विधायक संग बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

चंदौली : जनपद चंदौली में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिस के कारण चंद्रप्रभा डैम से लगभग दस हजार क्यूसेक पानी और नौगढ़ डैम से 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण लगभग 15 गांव प्रभावित हुआ है जिसका मा० विधायक चकिया कैलाश आचार्य, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा डैम, तटबंधों का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के अभियंताओं एवं राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि तटबंधों की निगरानी नियमित रूप से की जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जो गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। कई घरों में पानी घुसने से लोगों को गांव से पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर बाढ़ राहत शिविरों में शिफ्ट गया है। जिन्हें प्रशासन की तरफ से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिया कि दैवीय आपदा की इस घड़ी में शासन प्रशासन पूरी तरह से मदद करने के लिए तत्पर है। इसके अलावा पशुओं हेतु भूसा चोकर सहित मेडिसिन उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चकिया को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर बांधों का निरीक्षण करते रहने के लिए निर्देशित किया। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावित फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, उप जिलाधिकारी चकिया, अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा, एई बंधी मनोज पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.