पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज में मनाया गया हिन्दी दिवस

चंदौली - मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुकृति मिश्रा एवं प्राध्यापकों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ ।कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिन्दी भाषा के महत्व एवं विकास पर प्रकाश डाला ।प्राचार्य डॉ सुकृति मिश्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिन्दी सभी भाषाओं के माथे की बिन्दी है,भाषा किसी भी देश की सभ्यता और संस्कृति की आधारशिला है ।हिन्दी विभाग के प्रभारी डॉ रवीन्द्र यादव ने कहा कि हिन्दी दिवस 14 सितम्बर का दिन हिन्दी भाषा-भाषी समाज के लिए एक तरफ़ गौरव का दिन है तो दूसरी तरफ़ छल का भी ।गौरव इस अर्थ में कि हिन्दी ने अथक संघर्ष की यात्रा करके यह मंजिल हासिल की और छल इस अर्थ में कि हिन्दी को अपना वाजिब हक आज तक नहीं मिला ।उन्होंने कहा कि दरअसल भाषा का सवाल कभी भी सिर्फ भाषा का सवाल नहीं होता,वह बुनियादी तौर पर राष्ट्र और उसकी जनता की अस्मिता का सवाल भी होता है ।डॉ पंकज कुमार झा,डॉ पवन गुप्ता,डॉ अशोक कुमार यादव और डॉ अरविन्द कुमार ने भी अपने विचार रखे ।इस अवसर पर निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ ।छात्र-छात्राओं ने जहाँ भाषण,कविता,गीत के माध्यम से अपने विचार रखे वहीं नृत्य और नुक्कड़ नाटक के द्वारा कार्यक्रम चार चाँद लगाया जिसके लिए प्राचार्य द्वारा प्रतिभागियों की विशेष रूप से सराहना की गई ।कार्यक्रम में अंशिका पांडेय,आकांक्षा वर्मा,चुलबुल यादव,रेखा,दीपक,कुश,शिवनारायण,विकास,और प्रतिज्ञा की प्रस्तुति विशेष रूप से सराहनीय रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुकृति मिश्रा और संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ रवीन्द्र यादव ने किया।
रिपोर्टर - सुमित सिंह
No Previous Comments found.