आलोक इंटर कॉलेज में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

चंदौली : इंदिरा नगर स्थित आलोक इंटर कॉलेज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल रहे जिन्हें डायरेक्टर आजाद बहादुर ने माल्यार्पण कर और बुके देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें प्राइमरी वर्ग से 14, जूनियर वर्ग से 16, सीनियर वर्ग से 16 और हायर वर्ग से 15 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित के बाद वैज्ञानिक ढंग से एक प्रयोग के साथ किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न बिंदुओं से संबंधित मॉडल के द्वारा विज्ञान के दैनिक गतिविधियों को प्रदर्शित किया। बच्चों ने पर्यावरण, सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा अनेक डिजिटल मॉडल को प्रस्तुत किया। चंद्रयान, अहमदाबाद प्लेन क्रैश से संबंधित मॉडल को भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने बच्चों के वैज्ञानिक गतिविधियों की सराहना की तथा इस तरह के कार्यक्रमों में बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी बच्चों को कठिन परिश्रम करके वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित करते हुए मॉडल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय समय-समय पर इसी प्रकार की अनेक वैज्ञानिक कार्यक्रमों को आयोजित करता है जिनमें बच्चे प्रतिभाग करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.