आलोक इंटर कॉलेज में माँ दुर्गा के नौ रूपों की झांकी प्रस्तुत कर दिया नारी शक्ति का संदेश

चंदौली : चंदौली के गौतम नगर स्थित आलोक इंटर कॉलेज के प्रांगण में महा अष्टमी के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने नवदुर्गा स्वरूप में भव्य झांकी प्रस्तुत की और उसके पश्चात छात्राओं ने गरबा और डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की। विद्यार्थियों ने गरबा नृत्य और मधुर भजन गीतों से सभी को आकर्षित किया। बच्चों की बनायी गई विभिन्न झांकियों और नव दुर्गा की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर आजाद बहादुर प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद और उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गुप्ता विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने भव्य दुर्गा स्वरूप की आरती की और बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया।
रिपोर्टर : सुमित सिंह
No Previous Comments found.