पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

चंदौली : पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस पुनीत अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्री कन्हैयालाल भारती, प्रोफेसर रितु खरवार, डॉ रविकांत भारद्वाज, श्री राहुल तिवारी, श्री विनोद कुमार, श्री सर्वजीत, श्री राजेंद्र जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात सर्वधर्म सद् भाव के उपलक्ष्य में गीता पाठ, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब, बाइबल का वक्ताओं ने पाठ किया एवं रघुपति राघव राजा राम नामक गीत का गान किया । वक्ताओं ने राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा अध्यक्षिय उद्बोधन व धन्यवाद ज्ञापन किया गया। वर्तमान में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 के क्रम में आज मुख्य वक्ता श्री राहुल तिवारी प्रवक्ता- हिंदी लालमणि महिला महाविद्यालय फगुइया चंदौली ने नारी सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का उल्लेख किया तथा विद्यार्थियों को उनसे जुड़ने ,प्रेरित व सजग होने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकांश विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.