छात्राओं ने दिखाई हुनर, बनाई अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोग की वस्तुएं
चंदौली : मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को मिशन शक्ति चरण 5 के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वावलंबन एवं स्वरोजगार के अंतर्गत अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोग की वस्तुएं बनाई गई। इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का रचनात्मक विकास होता है। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्राओं द्वारा निर्मित रचनात्मक वस्तुएं उनकी आत्मा निर्भर भविष्य को मजबूत बनाती है। अर्थात आत्मनिर्भर महिला का आत्मनिर्भर परिवार एवं आत्मनिर्भर समाज व आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : सुमित सिंह


No Previous Comments found.