पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुड टच बैड टच जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न
चंदौली : मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत गुड टच बैड टच जागरूकता कार्यक्रम कराया गया जिसकी मुख्य वक्ता अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुगना मुखर्जी द्वारा छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ।
डॉक्टर पवन गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं के बारे में ज्ञान दिया गया एवं बताया गया की किस तरीके से विभिन्न प्रकार के नंबरों पर डायल करके सुविधा ले सकती हैं तथा सुरक्षा व स्वावलंबन से संबंधित भी बातें बताई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य महोदया डॉक्टर सुकृति मिश्रा जी ने भी कहा कि उनका शरीर उनका अपना है वह किसी भी ऐसे स्पर्श के लिए ना कहें जो उन्हें पसंद नहीं चाहे वह उनका कितना ही परिचित ही क्यों ना हो।
कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर रितु खरवार ने भी विद्यार्थियों को बताया कि प्रतिक्रिया करना आपका अधिकार है प्रतिकूल प्रतिक्रिया का संज्ञान आप अपने माता-पिता को जरूर दें इसमें बिल्कुल देर करने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक गढ़ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुमित सिंह


No Previous Comments found.