संयुक्त तत्वावधान में यातायात जागरूकता माह 2025 का भव्य शुभारंभ
चंदौली - जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से, 01 नवंबर, 2025 को पुलिस लाइन चंदौली में यातायात जागरूकता माह-2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में एमडीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया साथ ही बच्चों ने अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया, उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और इस पूरे माह चलने वाले जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया।
रिपोर्टर - सुमित सिंह


No Previous Comments found.