जनसुनवाई में आमजन बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं
शहाबगंज- थाना परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की संयुक्त अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया. शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आयोजित इस जनसुनवाई में आमजन बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं.
समाधान दिवस पर कुल चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए. इनमें किडिहीरा गांव निवासी दीपक कुमार ने अपने आवेदन में गांव के ही राम जीत राम पर आरोप लगाया कि उन्होंने गांव की सार्वजनिक गली को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे आमजनों का आवागमन बाधित हो रहा है. वहीं केरायगांव निवासी समीउल्लाह ने गांव समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, इसके अलावा शहाबगंज निवासी रामभरत कुमार ने अपनी आबादी की पैमाइश व अतिक्रमण हटाने से संबंधित प्रार्थना पत्र सौंपा. सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट व कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
फरियादियों से रूबरू होते अधिकारी
वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने भी निर्देशित किया कि इस प्रकार के विवादों में शीघ्र हस्तक्षेप करते हुए निष्पक्ष समाधान कराया जाए, ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास बना रहे
इस अवसर पर नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी, थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक संगम दुबे, रामचंद्र शाही, प्रेम सिंह, लेखपाल सुनील पांडेय, धनंजय जायसवाल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.


No Previous Comments found.