एमडीएस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का भव्य आयोजन
चंदौली : एमडीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया जहां बच्चों ने विभिन्न प्रकार की छोटी दुकानों के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ प्रबंधक व प्रिंसिपल ने उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें जीवन में सफल होने का गुरु मंत्र प्रदान किया। इस आयोजन के विषय में प्रधानाचार्य श्री कृष्णा नन्द तिवारी ने बताया कि "हम बाल मेला के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव होगा और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा।
रिपोर्टर : सुमित सिंह


No Previous Comments found.