आलोक इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर बच्चों ने दिखाया प्रतिभा
चंदौली : गौतम नगर स्थित आलोक इंटर कॉलेज में आज शुक्रवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर एक बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें LKG से लेकर कक्षा 12 तक के 64 टीमों ने प्रतिभाग किया. प्रत्येक टीम के बच्चों ने अपने-अपने स्तर को बड़े खूबसूरत ढंग से सजाकर के इस बार मेला में प्रदर्शित किया। जिसमें खान-पान के अनेक सुंदर-सुंदर वस्तुएं हरे भरे पेड़ पौधों की नर्सरी तथा रेड क्रॉस से संबंधित स्टाल से बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदौली के नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार यादव रहे। प्रदर्शनी का उद्घाटन भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन चंदौली ने फीता काटकर के इस बाल मेले का उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय के साथ पूरी प्रदर्शनी का भ्रमण किया। बच्चों ने बड़े उत्साह से अपने स्टॉल में प्रदर्शित वस्तुओं के विषय में मुख्य अतिथि महोदय को जानकारी दी और उन्होंने बड़े ही उत्साह से बच्चों की बातों को सुना।बच्चों के द्वारा आमंत्रित अभिभावकों की उपस्थिति से पूरा मेला परिसर भरा रहा और बड़ा ही सुंदर वातावरण देखने को मिला। बच्चों ने बड़े ही शालीनता पूर्ण ढंग से अपनी सामग्री को क्रय करने के लिए अपने अभिभावकों से अनुरोध किया और अभिभावकों ने भी बच्चों के उत्साह बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के निर्देशक आजाद बहादुर ने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चों में पठन-पाठन के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों के प्रति रुचि उत्पन्न होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार होता है और नए सिरे से पठन पाठन को शुरू करने में उनकी मदद मिलती है साथ ही इससे बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. मेला के सफल आयोजन में विद्यालय के अध्यापक राजेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, चंद्रशेखर, सनी, हरिशंकर, आलोक, अशोक, शशिकांत, अर्जुन सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, अखिलेश मौर्या, मुनक्का, शालू, दीपशिखा, उषा, काजल, पूनम, अंकिता श्रीवास्तव, ज्योति, मीनाक्षी, गीतू, आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
रिपोर्टर : सुमित सिंह


No Previous Comments found.